बदन को रूह का रास्ता दिखाती है,
मोहब्बत इक़ दुआ है, जो
हमेशां साथ रहती है.
मोहब्बत ठंडी छाओं है, जो
सहराओं के सफ़र में काम आती है,
मोहब्बत उस का पल्लो है,
जहाँ उम्मीद के कुछ लफ्ज़ बंधे हैं.
मोहब्बत उस की आंखें हैं, की
जिनमें ख़वाब जागते हैं.
मोहब्बत उसका चेहरा है, की
जिसमें दिल की तह में,
रखी ख्वाहिशें सांस लेती हैं.
मोहब्बत दिल पे दस्तक है.
No comments:
Post a Comment