वो मुझको कभी भी भूल नहीं सकता,
लाख चाहे फिर भी बिछड़ नहीं सकता.
¤*.¸¸.·´¨`"*"´¨`·.¸¸.*¤¤*.¸¸....·´¨`"*"´¨`·.¸¸.*¤¤*
मैं उसकी सांसों में हूँ हर वक़त,
फिर भी मुझे वोह क्यों देख नहीं सकता.
¤*.¸¸.·´¨`"*"´¨`·.¸¸.*¤¤*.¸¸....·´¨`"*"´¨`·.¸¸.*¤¤*
उस के दिल में रहते हुए भी मैं,
क्यों वो मेरे दिल में झांक नहीं सकता.
¤*.¸¸.·´¨`"*"´¨`·.¸¸.*¤¤*.¸¸....·´¨`"*"´¨`·.¸¸.*¤¤*
यह ज़िन्दगी नाम कर दी है उसके फिर भी,
वो मेरी ज़िन्दगी में क्यों आ नहीं सकता?
¤*.¸¸.·´¨`"*"´¨`·.¸¸.*¤¤*.¸¸....·´¨`"*"´¨`·.¸¸.*¤¤*
जाने क्या हो गया है दिल को मेरे ...!!!
मैं उस के अलावा कुछ सोच नहीं सकता.
¤*.¸¸.·´¨`"*"´¨`·.¸¸.*¤¤*.¸¸....·´¨`"*"´¨`·.¸¸.*¤¤*
हर वक़त ना याद किया करो उस को दोस्त,
जो दिल से तुम्हें कोई ख़ुशी दे नहीं सकता.
No comments:
Post a Comment